भजन संहिता 1|धर्मी और दुष्ट मनुष्य | Bible Vachan Hindi
Oct 6, 2023
भजन संहिता 1
धर्मी और दुष्ट मनुष्य
1 क्या ही धन्य है वह पुरुष जो दुष्टों की युक्ति पर नहीं चलता और ना पापियों के मार्ग में खड़ा होता और ना ठट्टा करने वालों की मंडली में बैठता है
2 परंतु वह तो यहोवा की व्यवस्था से प्रसन्न रहता है और उसकी व्यवस्था पर रात दिन ध्यान करता रहता है
3 वह उस वृक्ष के समान है जो बहती नदियों के किनारे लगाया गया है और अपनी ऋतु में फैलता है और जिसके पत्ते कभी मूरझाते नहीं इसलिए जो कुछ वह पुरुष करें वह सफल होता है
4 दुष्ट लोग ऐसे नहीं वे उस भूसी के समान होते हैं जो पवन से उड़ाई जाती है
5 इस कारण दुष्ट लोग अदालत में स्थिर ना रह सकेंगे और ना पापी धर्मीयो की मंडली में ठहरेगे
6 क्योंकि यहोवा धर्मीयो का मार्ग जानता है परंतु दुष्टों का मार्ग नष्ट हो जाएगा
यह वीडियो परमेश्वर की महिमा के लिए बनाया गया है आप सभी लोग इस वीडियो को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और परमेश्वर के वचनों को सीखें और इस वीडियो को कोई भी मेरा भाई है बहन यूज कर सकता है या और किसी भी प्लेटफार्म पर इसे यूज कर सकता है हमारा मकसद केवल इतना है इन वीडियोस के द्वारा परमेश्वर को महिमा मिले और मेरे भाई और बहनों को परमेश्वर के वचनों को जानने का मौका मिले जो प्रभु को अभी तक नहीं जानते और उनका जीवन प्रभु यीशु मसीह के नाम में बचाया जाए हां मैं
#भजनसंहिता1 #भजनसंहिता #आजकाचनबाइबल #bibleversesinhindi #बाइबलकेअनमोलवचन #यहोवाधर्मीयोकामार्गजानताहै #jesus #bible
Show More Show Less 