0:02
कुसमुंडा खदान में जल सैलाब का निरीक्षण
0:05
करने गए अधिकारी का आज सुबह मिला शव कोरबा
0:09
जिले के कुसमुंडा क्षेत्र में शनिवार को
0:11
खदान में आए जल सैलाब में बहे अधिकारी
0:15
जितेंद्र नागरकर का शव मिल गया है
0:17
एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम को मिली
0:20
सफलता एससीएल कुसमुंडा मेगा प्रोजेक्ट में
0:24
शनिवार की शाम लगभग 4:30 बजे भारी वर्षा
0:27
होने के कारण खदान में कार्यरत लोग पानी
0:30
के बहाव में फंस गए इनमें से पांच लोग
0:33
सुरक्षित निकलने में सफल रहे लेकिन
0:36
जितेंद्र नागरकर सहायक प्रबंधक माइनिंग का
0:39
पैर फिसलने के कारण पानी के बहाव में बह
0:42
गया था जिसके बाद उसकी खोजबीन किया जा रहा
0:45
था जहां आज सुबह उसका शव मिला
1:00
सर बताएंगे कैसे हुआ क्या घटना हुई कल
1:04
लगभग साढ़े और चार और पाच के बीच में
1:09
लगातार जो है बारिश होने की वजह से यहां
1:12
पर कार्यरत एक असिस्टेंट इंजीनियर नाम है
1:17
जितेंद्र नागरकर उम्र लगभग 43 साल वो यहां
1:22
के जो खदान के मलवे में बहकर नीचे चला गया
1:25
था जिसको हमने रात भर डेड बॉडी को रिकवर
1:29
करने के लिए किया उसके पश्चात हमने
1:32
बिलासपुर से एसडीआरएफ की टीम भी बुलवाया
1:34
और सुबरे फिर पुन जो है रेस्क्यू कार्य को
1:38
प्रारंभ किया गया और लगभग 8:30 बजे डेड
1:41
बॉडी को रिकवर कर लिया गया सर क्या कारण
1:44
हुआ कि भरे बरसात में उनको य आना पड़ नहीं
1:48
इनका एसीसीएल का ओपन खदान है ओपन खदान में
1:50
इनका 12 महीना काम चलते रहता है और चक
1:53
उनको इस तरह का खतरा इस तरह का एकाएक पानी
1:56
आ जाएगा यह उनको अंदाजा नहीं था सर पिछले
1:58
तीन दिन से बरसात हो रही 2020 में ऐसी एक
2:01
अप्री घटना घटी हुई थी यहां प फिर भी
2:03
जानबूझकर उनको किसके द्वारा यहां भे जा
2:05
गया उनका जो प्रबंधन है जो एससीएल का उनके
2:09
द्वारा ही आदेश दिया गया होगा क्योंकि
2:12
उनके जीएम साहब का कहना था कि मौसम को
2:14
देखते हुए आप लोग जो है नीचे का कार्य बंद
2:17
करें लेकिन कल दिन भर जो है क्योंकि मौसम
2:20
खुला हुआ था इसलिए उनके अधिकारी कर्मचारी
2:23
काम पर लग गए थे कितने लोग घयाल है सर
2:26
कितने लोग इसमें टोटल पांच लोग थे और
2:31
तीन लोग सकुशल जो है बाहर निकल गए और एक
2:34
जो है जिसके सिर में गंभीर चोट लगी हुई है
2:36
और उनको अभी अस्पताल पर भेजा गया है और जो
2:40
है पानी में भ गया जिसका डेड बडी
2:42
आज बरामद किया गया रने व नागपुर
2:47
महाराष्ट्र के रहने वाले दिन हो
2:50
गया यह तो मुझे पता नहीं है मैं तो रे टी
2:53
कमांडर प्र और वने बता