बरसात के मौसम में घर पर ये फल वाले पौधे जरूर लगाएं | Fruits That Grow In Rainy Season At Home

Jul 16, 2024

#fruit #fruittrees #fruitplants जल्द ही बरसात का मौसम आने वाला है और यदि आप एक गार्डनर हैं तथा फल देने वाले पौधे अपने गार्डन में लगाना चाहते हैं, तो इस मौसम का भरपूर फायदा उठाने के लिए आपको यह मालुम होना चाहिए कि मानसून के दौरान लगाए जाने वाले फलदार पौधे कौन कौन से हैं तथा उन्हें उगाने के लिए किन बातों का ध्यान अवश्य रखा जाना चाहिए। तो आइए जानते हैं बरसात के मौसम में उगाए जाने वाले फलों के पौधों के बारे में। जामुन – Black Plum मानसून के मौसम में उगाए जाने वाला सबसे मुख्य फल जामुन है। जामुन को ब्लैक प्लम तथा जावा प्लम के नाम से भी जाना जाता है। इसमें आयरन, प्रोटीन, फोलेट, Vitamin a, vitamin b, मैग्नीशियम, पोटेशियम, फाइबर, कैल्शियम जैसे महत्वपूर्ण पोषक तत्व पाए जाते हैं। जामुन के फलों के पकने और उसके आकार, स्वाद और रंग के विकास के लिए शुरूआती बारिश को फायदेमंद माना जाता है। जामुन में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं जो दस्त, हृदय रोग और गठिया के इलाज में उपयोगी होते हैं। पपीता – Papaya पपीता एक ऐसा फल है जिसको बरसात तथा गर्मी दोनों मौसम में आसानी से उगाया जाता है। पपीता एक सदाबहार पेड़ है जिससे कई सालों तक फल प्राप्त किये जा सकते हैं। पपीते में vitamin e vitamin c vitamin a जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक होते हैं, इसीलिए इसके कच्चे तथा पके फल को खाया जाता है। अनार – Pomegranate अनार के पेड़ को बारिश के सीजन में बीज या नर्सरी से पौधा खरीदकर लगाया जा सकता है। अनार में आयरन, फाइबर, vitamin c तथा और भी अन्य पोषक तत्व पाए जाते हैं जिनके सेवन से हमारे शरीर को कई लाभ होते हैं। लीची – Litchi बरसात के मौसम में उगने वाला लीची फ्रूट कई न्यूट्रीएंट्स जैसे आयरन, vitamin B, vitamin -C, फास्फोरस, प्रोटीन से भरपूर होता है। लीची को खाने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढती है।


View Video Transcript
#Food
#Fruits & Vegetables