बरसात के मौसम में उगाए जाने वाले फूल | Flowers Grow In Rainy Season At Home In Hindi

Jul 19, 2024

#floweringplants #phool #gardeningtips बारिश के सुहाने मौसम में घर पर गमले या ग्रो बैग में लगे रंग-बिरंगे फूल हमारे मन को मोह लेते हैं तथा चारों ओर सुंदरता बिखेरते हैं। यदि आप फूलों के शौकीन हैं और अपने गार्डन में फूल वाले पौधे लगाना चाहते हैं। तो यह Video आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित होगा, जहाँ आप जानेंगे कि बरसात के मौसम में कौन कौन से फूल वाले पौधे उगाए जाते हैं। Zinnia जिन्निया के पौधों को बरसात तथा गर्मी के दौरान उगाया जा सकता है, हालांकि इसके फूल बरसात में तेजी से खिलते हैं। आप अपने गार्डन के ग्रो बैग या गमले की मिट्टी में जीनिया के बीज मार्च-अप्रैल के महीने में लगा सकते हैं। गार्डन की मिट्टी में बीज लगाने के बाद पौधे तैयार होने में कम से कम 1 से 2 महीने का समय लग सकता है। जिन्निया फूल को अच्छे से खिलने के लिए रोजाना 6 से 8 घंटे की धूप की जरूरत होती है। Celosia मानसून के मौसम में सेलोसिया फूल के पौधे अच्छे से विकसित होते हैं और पर्याप्त धूप मिलने पर तेजी से बढ़ते हैं। आप अपने होम गार्डन में कॉक्सकॉम्ब के बीजों को मार्च से जुलाई के महीने में लगा सकते हैं, मिट्टी में बीज लगाने के बाद सेलोसिया के पौधों में एक से दो महीने में फूल आने लगते हैं। Marigold गेंदा घर पर बरसात में सबसे ज्यादा लगाए जाने वाले फूल का पौधा है, जिसके सुगन्धित फूलों से पूरा गार्डन महक उठता है। बरसात के मौसम में गेंदे के पौधे में अच्छे बड़े फूल खिलते हैं, क्योंकि इस समय पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए सबसे अनुकूल तामपान 20 से 30 डिग्री सेल्सियस होता है। इस पौधे को गार्डन में लगाने से कई फायदे होते हैं, इसीलिए बरसात में गेंदे के पौधे की अच्छे से देखभाल करना चाहिए। गेंदे के फूल लगाने से एफिड्स तथा मच्छर जैसे कीट पौधे से दूर रहते हैं। Balsam Plant बरसात में लगाए जाने वाले फूल की लिस्ट में बालसम फ्लावर प्रमुख है, जो कई रंगों में आता है। गुलमेहंदी के बीज को अप्रैल से जून के महीने में लगाया जाता है तथा बीज लगा देने के लगभग 60 दिन में गुलमेहंदी के पौधे में फूल लगने लगते हैं। इसे अच्छे से ग्रो करने के लिए पूर्ण सूर्यप्रकाश की जरूरत होती है। Cosmos


View Video Transcript
#Home & Garden