बच्चों के लिए सुरक्षित पौधे Top Safe Plants For Kids in Hindi
अगर आप भी होम गार्डनिंग का शौक रखते हैं और अपने घर में ऐसे पौधे लगाना चाहते हैं जो बच्चो के लिए सुरक्षित हो तो यह Video आपकी मदद कर सकता है। इस Video में हम आपको ऐसे पौधों के बारे जो कि आपके बच्चों के लिए सुरक्षित हैं। लेकिन सबसे पहले हम आपको यह क्लियर कर दें कि गैर विषैले पौधे का मतलब यह नहीं कि आपके बच्चे इसे खा सकते हैं। इसका मतलब है कि अगर बच्चे इन्हें खेलते हुए छू ले तो यह उनके लिए सुरक्षित हैं। तो आइये आपको बताते हैं बच्चों के लिए सुरक्षित पौधे कौनसे हैं। सूरजमुखी – Sunflower बच्चों के लिए सुरक्षित पौधे की सूची में पहले नंबर पर सूरजमुखी प्लांट है। जिस वजह से आप अपने होम गार्डन में सूरजमुखी पौधे को स्थान दे सकते हैं। आप इसे पौधे को गमले या फिर ग्रो बैग में आसानी अपने घर के अंदर लगा सकते हैं। सूरजमुखी के पौधे में कांटे भी नहीं होते, जिस वजह से बच्चों के द्वारा पौधे व इसके फूलों को छूने से उन्हें कोई नुकसान नहीं होगा। स्पाइडर प्लांट – Spider Plant स्पाइडर प्लांट अपने एयर पुरीफयिंग गुणों के लिए भी जाना जाता है जो कि आपके बच्चों के साथ-साथ आपके पालतू जानवरों के लिए भी सुरक्षित पौधा है। आप इसे घर के अंदर गमलों में या फिर हैंगिंग बास्केट में भी लगा सकते हैं। पुदीना – Mint पुदीना की खुशबु आपके मन व दिमाग को सुकून देती है। साथ ही बच्चों के लिए भी यह पौधा पुर्णतः सुरक्षित है। आप इसे घर के आँगन, छत या फिर अंदर खिड़की पर उगा सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा बड़े पोर्ट की भी आवश्यकता नहीं होगी, छोटे से ग्रो बैग में आसानी से आप इसे उगा सकते हैं। नैस्टर्टियम – Nasturtium इस प्लांट का इस्तेमाल अधिकतर साज-सज्जा के लिए किया जाता है। यह प्लांट तितलियों को काफी ज्यादा आकर्षित करता है। जब आप नैस्टर्टियम को अपने बगीचे में लगाते हैं तो तितलियाँ इसके आस-पास मंडराती हैं। इसमें लाल, नारंगी, गुलाबी, पीला, सफेद रंग के फूल देखने को मिलते हैं। आप इस पौधे को भी आसानी से अपने होम गार्डन में स्थान दे सकते हैं। ध्यान रहे कि इस पौधे को लगाने का उचित समय फरवरी से मई का होता है। यह पौधा व इसके फूल बच्चों को भी किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाते। क्रिसमस कैक्टस – Christmas Cactus