16 सुन्दर फूल वाले पौधे, जिन्हें घर पर गमले में उगाना है आसान | Easy To Grow Flowering Plants

Jun 28, 2024

यदि आप गार्डनिंग में नए हैं और अपने घर पर गमलों में फूल वाले पौधों को लगाने का शौक रखते हैं, लेकिन आपको पौधों को उगाने और हरा भरा रखने के लिए बहुत कठिन परिश्रम और ज्यादा देखभाल करनी पड़ती है, तो आप निराश मत हों। हम आपको कुछ ऐसे फूल वाले पौधों के बारे में बताने जा रहें हैं जिन्हें आप आसानी से और बहुत कम देखभाल के साथ अपने घर के गमलों में लगा सकते हैं और सुन्दर फूलों से अपने घर को महका सकते हैं। गेंदे का पौधा गेंदा एक ऐसा फूल वाला पौधा है जिसको घर पर बहुत ही आसानी से उगाया जा सकता है। इसके बीज को साल भर किसी भी मौसम में तथा किसी भी मिट्टी में उगाया जा सकता है। यह पौधे तेज धूप में भी अच्छे से ग्रोथ करते हैं। गेंदा के फूल की एक खासियत यह है कि इसको लगाने से एफिड्स तथा मच्छर जैसे इन्सेक्ट पौधे से दूर रहते हैं जिससे अन्य पौधों को भी इन कीटों से सुरक्षित रखने में मदद मिलती है। मोगरा का पौधा घर पर सरलता से उगने वाले फ्लावर प्लांट्स में से एक मोगरा भी है, जिसके फूल बहुत सुन्दर तथा खुशबूदार होते हैं। मोगरा के पौधे को आसानी से ग्रोथ करने के लिए पर्याप्त धूप तथा पानी की जरूरत होती है। गुड़हल का पौधा गुड़हल एक ऐसा पेड़ है जिसको घर पर उगाने के लिए उसकी ज्यादा देखभाल नहीं करनी पड़ती है। यह एक बारहमासी फूल वाला पेड़ है जिसको एक बार लगा देने पर बिना ज्यादा देखभाल के कई सालों तक फूल देता रहता है। इस पौधे को अच्छे से ग्रो करने के लिए पर्याप्त धूप जरूरी होती है इसीलिए इसे घर के बाहर ही लगाना चाहिए। अडेनियम का पौधा रेतीली जगह पर सुगमता से उग जाने के कारण अडेनियम को डेसर्ट रोज (Desert Rose) भी कहते हैं। घर पर गमले या ग्रो बैग में भी इस पौधे को लगा सकते हैं। अडेनियम के पौधे को ग्रो करने के लिए ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं पड़ती है बस इसे पर्याप्त धूप वाली जगह पर रख दें और समय समय पर पानी देते रहें। जीनिया का पौधा गेंदे के फूल जैसे दिखने वाले जीनिया के फूल को कम केयर के साथ घर पर गमले में आसानी से ग्रो किया जा सकता है। जिन्निया फूल को अच्छे से खिलने के लिए रोजाना 6 से 8 घंटे धूप की जरूरत होती है। लैंटाना का पौधा कम केयर में भी ज्यादा फूल देने वाले पौधे की बात की जाए तो लैंटाना उन्हीं में से एक है। यह एक झाड़ीदार पौधा है जो लगाने के बाद कम देखभाल में भी बहुत ते


View Video Transcript
#Home & Garden