भजन संहिता 4 | सहायता के लिए संध्या कालीन प्रार्थना | Hindi Bible Psalms

0 views Oct 6, 2023

hindi-guru.com

सहायता के लिए संध्या कालीन प्रार्थना 1 हे मेरे धर्ममय परमेश्वर जब मैं पुकारूं तब तू मुझे उत्तर दे जब मैं सकेती में पढ़ा तब तूने मुझे सहारा दिया मुझ पर अनुग्रह कर और मेरी प्रार्थना सुन लो 2 हे मनुष्य के पुत्रों कब तक मेरी महिमा का अनादर होता रहेगा तुम कब तक व्यर्थ बातों से प्रीति रखोगे और झूठी युक्ति की खोज में रहोगे 3 यह जान रखो की यहोवा ने भक्तों को अपने लिए अलग कर रखा है जब मैं यहोवा को पुकारूंगा तब वह सुन लेगा 4 कांपते रहो और पाप मत करो अपने अपने बीछोनो पर मन ही मन सोचो और चुपचाप रहो 5 धर्म के बलिदान चढ़ाओ और यहोवा पर भरोसा रखो 6 बहुत से हैं जो कहते हैं कौन हमको कुछ भलाई दिखाएगा हे यहोवा तू अपने मुख का प्रकाश हम पर चमका 7 तू मेरे मन में उससे कहीं अधिक आनंद भर दीया है जो उनको रोटी और दाख मधु की बढ़ती से होता था 8 मैं शांति से लेट जाऊंगा और सो जाऊंगा क्योंकि हे यहोवा केवल तू ही मुझको एकांत मैं निश्चिंत रहने देता है यह वीडियो परमेश्वर की महिमा के लिए बनाया गया है आप सभी लोग इस वीडियो को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और परमेश्वर के वचनों को सीखें और इस वीडियो को कोई भी मेरा भाई है बहन यूज कर सकता है या और किसी भी प्लेटफार्म पर इसे यूज कर सकता है हमारा मकसद केवल इतना है इन वीडियोस के द्वारा परमेश्वर को महिमा मिले और मेरे भाई और बहनों को परमेश्वर के वचनों को जानने का मौका मिले जो प्रभु को अभी तक नहीं जानते और उनका जीवन प्रभु यीशु मसीह के नाम में बचाया जाए

#Religious Music