In this video, viewers are introduced to one effective trick to learn coding quickly, suitable for the year 2024. The content likely focuses on a specific strategy or approach that has been proven to accelerate the learning process for coding. This trick may involve a unique method of practicing coding concepts, utilizing certain learning resources or platforms, or adopting a particular mindset towards learning. The video may provide practical examples or demonstrations to illustrate the effectiveness of this trick. Overall, the video aims to offer viewers a valuable tool to expedite their coding learning journey in 2024.
Show More Show Less View Video Transcript
0:00
आज का ये video आप लोगों की coding journey को बिल्कुल बदल देगा क्योंकि मैं आप लोगों के साथ
0:03
एक ऐसी tip share करने वाला हूँ जो की आप लोगों की coding skills को improve
0:07
करेगी and the way you code इस को पूरा हमेशा हमेशा के लिए बदल देगी। फिर
0:11
चाहे आप लोग web development करते हो, machine learning करते हो या फिर आप लोग किसी
0:14
और तरह की programming करते हो ये tips सबके काम आने वाली है। देखो
0:20
हम सबने coding के through कभी ना कभी एक बहुत बनाई हुई है। और
0:24
हमारे साथ ऐसा होता है कि यार आज अगर मैंने मान लो python Jarvis बनाया तो आज से पाँच
0:28
साल बाद मैं उसका code ढूंढने बैठूंगा तो मुझे मिलेगा नहीं। अब मान लो आपकी life में कोई client
0:31
आता है वो कहता है की यार मुझे Jarvis जैसा ही program चाहिए जो की तुमने बनाया था। आप
0:35
कहोगे हाँ यार मैंने ये बनाया तो था लेकिन उसका code क्या है वो आपके पास होता नहीं है। and as
0:39
a human आप सब कुछ याद नहीं रख सकते। आज अगर मैंने Jarvis बनाया मुझे ऐसा लगेगा
0:42
की यार ये Jarvis तो simply बना लिया मैंने आज से पाँच साल बाद भी कोई कहेगा तो मैं
0:46
बैठ के बना दूँगा लेकिन पाँच साल के बाद आप उस को भूल के बैठे होंगे। मैं आप लोगों
0:49
की। memory पे ऊँगली नहीं उठा रहा हूँ ये human nature होता है जिस पे आप आज focus
0:53
हो वो आपको याद रहती है पाँच साल बाद याद नहीं रहेगी तो tip क्या है मेरी tip
0:57
ये है की आप लोग एक online reference maintain करो हर का एक
1:00
online reference maintain करके रखो आज आपने Jarvis बनाया एक blog ले लो आप ऐसी
1:04
ले लो जहाँ पर आप अपने उस code को पटकोगे literally पटकोगे अब आप कहोगे
1:08
यार git up का इस्तेमाल क्यों नहीं कर रहे हो मैं बताऊँगा देर में क्यों नहीं कर रहे हैं git up का इस्तेमाल
1:11
आप अगर आज एक beginner programmer हो तो easiest way आप लोगों के लिए क्या है
1:15
अपने code को अमर करने का वो है blogger blogger dot com पे एक बहुत ही simple blog
1:18
बन जाता है अगर आपको नहीं पता। Explore कर लो blogger dot com पे जाओगे बहुत straight
1:22
forward है। आप अपना blog बना सकते हो। अब इस blog को हम लोग किसी traffic के लिए
1:26
नहीं बना रहे हैं। ये blog हम इसलिए नहीं बना रहे हैं कि यार हमें traffic आएगा और फिर उसके बाद हम इसको
1:29
monetize करेंगे पैसे कमाएंगे नहीं। हम बना रहे हैं अपने लिए कि यार आज
1:33
जो हमने बनाई है उसका code हमारे पास हो, उससे related resources हमारे
1:36
पास हो और आज से पाँच साल बाद जब हम उसको खोजने बैठे तो वो हमें मिल जाए। आप लोगों
1:40
की जानकारी के लिए बता दूँ blogger dot com बिल्कुल free है। wordpress भी बिल्कुल free है। एक
1:43
wordpress पर एक free blog आप लोग बना सकते हो। मैं आप लोगों को यहाँ पर कोई codes बेचने नहीं
1:47
आया हूँ, कोई service बेचने नहीं आया हूँ but एक genuine advice देने आया हूँ। जो beginners के
1:50
बहुत ज्यादा काम आने वाली है। शायद intermediate developers को मेरी बात अच्छी ना लगे वो कहेंगे
1:54
यार git up कर लो devops कर लो कोई अपनी एक code repository बना
1:58
लो लेकिन यार beginner को ये सब चीजें नहीं मालूम होती है। एक ऐसा इंसान जो की stage
2:01
से गुजर चूका है मैं आपको बता रहा हूँ। मुझे मालूम है कि यार आप लोगो के लिए git
2:05
up चलाना अभी इतना easy नहीं होगा। आप लोगों के लिए एक अपनी code repository
2:08
बनाने के लिए git up जैसी gitlab को एक server पे install करना है वो सब आप लोगों के
2:12
लिए आसान नहीं होंगी। तो आप क्या करो जो आपको आती है या फिर जो दो चार
2:16
clicks में हो जाती है एक blogger blog या फिर एक wordpress blog
2:19
बना लो और वहां पर अपने सारे code को resources को जो जो आप लोगों
2:23
को लगता है की आप आज से पाँच साल बाद आप लोग भूल जाओगे तो उसकी एक archive
2:27
maintain करके रख लो and I can guarantee की वो आपके काम जरूर आएगी। इससे
2:31
दो होती है एक तो अगर आप लोग जो आपने सीखा है उसके बारे में लिखते हो तो
2:35
technique के through आप लोग सीखते हो technique ये कहती है की आप लोग अगर किसी भी
2:38
को अच्छे से सीखना चाहते हो तो आप लोग उसको किसी दुसरे इंसान को समझा
2:42
दो। आप किसी को के अगर समझा दोगे तो आप लोगों को वो बहुत ही easily समझ में
2:46
आ जाएगा और अगर आप लोग नहीं समझा पा रहे हो किसी इंसान को तो वो आपको समझ में समझ। नहीं
2:50
आयी और अगर आपको वो बहुत अच्छे से भी आती है ना तो हो सकता है वो इंसान आपसे कुछ सवाल
2:53
पूछे जिससे की आप लोगों को और अच्छी तरह से वो समझ में आ जाए तो आपका
2:57
ही होता है। इस technique को र फिनम के नाम पर रखा गया है और ये
3:00
technique बहुत कारगर साबित होती है। तो indirectly हम लोग कहीं ना कहीं एक
3:04
दूसरे version में finman technique को इस्तेमाल कर रहे हैं और ये एक ऐसी technique है जिसको मैंने
3:08
अपनी life में early adopt नहीं किया। लेकिन जब मैंने adopt किया मुझे as a beginner
3:11
बहुत ज्यादा help हुई थी। आज की तारीख में सारा code github पर अलग अलग code repository
3:15
पे मैं रखता हूँ। मैं personally इस technique को अभी इस्तेमाल नहीं करता हूँ और आप भी जब senior developer बन जाओगे
3:19
तो शायद। शायद इस technique को इस्तेमाल नहीं करोगे लेकिन अपने code को document करना उन concepts
3:23
को document करना उन problem के links को रखना एक जगह पर जो जो आप
3:26
लोगो के लिए बहुत ज्यादा helpful साबित हुए है। आपकी future problems को solve करने में
3:30
आपकी मदद करेंगे। अब आप में से कई लोग कहोगे की यार मैं get up का नाम क्यों नहीं ले रहा हूँ get up पे
3:33
तो सारा professional code जाता है जब आप blogger को या wordpress को इस्तेमाल करते हैं जो की
3:37
let me tell you free होता है उसमें आप लोगों को date wise लिखने का एक option
3:41
मिलता है। your blogs doesn't have to be perfect वो आपके लिए
3:44
है आपको समझ में आ जाए। मैं तो कहता हूँ यार की अगर हिंदी में भी लिख पा रहे हो ना हिंदी
3:48
में लिख के दो कोई नहीं। दिक्कत ही नहीं है। लेकिन कम से कम आपने जो आज करी
3:52
है उसको आप document कर पा रहे हो, अपनी एक personal library
3:55
बना पा रहे हो। इसमें code होगा, explanations होंगे, external links होंगे
3:59
और इसको create करना बेहद simple होगा क्योंकि अगर आप github को use करते हो तो पहले
4:03
github के command सीखो। हाँ मुझे पता है github desktop से आसानी से हो जाता है। उसके बाद
4:06
भी यार hassle तो होती है। देखो यार human nature होता है जहाँ पर भी आपको सी परेशानी
4:10
दिखाई जाए। आप कहोगे यार मैं बाद में करूँगा। blogger और wordpress को use करने का
4:14
एक सबसे advantage ये है कि कोई भी कर सकता है अगर आप beginner हो तब भी कर
4:17
सकते हो advance user हो तब भी आप। आप इसको कर सकते हो। code को रखने का सही तरीका
4:21
तो github ही है। as a senior software developer आप वही इस्तेमाल करोगे
4:25
लेकिन आप लोगों को मैं बस ये बताना चाहता हूँ कि as a beginner या intermediate programmer
4:29
आपकी journey में ये बहुत ज्यादा help करती है। तो कुल मिलाकर बात ये है कि आप लोगों ने
4:33
अपनी coding journey में जो कुछ भी सीखा उसको आप लोग एक जगह पे document कर रहे हैं ताकि
4:36
future में वो आप लोगों को मिल जाए। तो इस technique ने मुझे मेरी coding journey में बहुत ज्यादा
4:40
help की थी। आप लोगों को भी कुछ ना कुछ help इससे जरूर मिलेगी। अभी के लिए इस video
4:43
में इतना है guys। Thank you so much guys for watching this video and I will see you
4:47
next time।
#Programming
#Education
#Distance Learning
#Blogging Resources & Services
#General Reference
#Computer Science
#Online Journals & Personal Sites
#How-To, DIY & Expert Content
