0:03
कोरबा जिले के दीपका थाना क्षेत्र अंतर्गत
0:06
हरदी बाजार मुख्य मार्ग में तेज रफ्तार
0:08
ट्रेलर की चपेट में आने से बटे मंगलवार की
0:12
देर शाम एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई
0:15
जानकारी के मुताबिक मलगा के रहने वाले
0:17
दीपक कुमार मंगलवार शाम करीब 5:00 बजे
0:20
ड्यूटी के बाद वापस अपने घर आ रहे थे इसी
0:23
दौरान हरदी बाजार मुख्य मार्ग पर पीछे से
0:26
आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को
0:29
ठोकर मार दी हादसे में दीपक की मौके पर ही
0:32
मौत हो गई वहीं ट्रक ड्राइवर मौके से फरार
0:35
हो गया है इस हादसे के बाद गुस्साए
0:38
ग्रामीणों और दीपक के परिजनों ने पिछले 3
0:40
घंटे से चक्का जाम कर रखा है ग्रामीण
0:43
पीड़ित परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी और
0:46
मुआवजा देने की मांग कर रहे थे जाम की वजह
0:49
से हरदी बाजार मुख्य मार्ग पर वाहनों की
0:52
लंबी कतार लगी हुई है हालांकि पुलिस
0:55
प्रशासन ग्रामीणों और दीपक के परिवार
0:57
वालों को समझाने के बाद मामले की विवेचना