0:00
कोरबा जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र
0:02
अंतर्गत प्रेमनगर में बीते वर्ष 2019 को 9
0:05
और 10 अक्टूबर की दरमियानी रात हुए जघन्य
0:09
हत्याकांड में कटघोरा न्यायालय द्वारा
0:11
मंगलवार को आरोपियों को आजीवन कारावास की
0:14
सजा सुनाई गई है आपको बता दें कि उस वक्त
0:17
दुर्गा पूजा के दौरान उपजे मामूली विवाद
0:20
ने एक जघन्य हत्याकांड का रूप ले लिया था
0:23
जिसमें प्रेमनगर कपाट मोड़ा स्थित एश ब्रक
0:27
संचालक अरविंद सिंह के साले सुनील सिंह
0:30
एवं उसके एक साथी भानु कुर्रे पर करीब
0:33
दर्जन भर युवकों ने लाठी डंडे और रॉड से
0:36
हमला कर दिया था इस पूरे मामले का वीडियो
0:39
भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था इस घटना
0:42
के बाद सुनील सिंह की मौत हो गई थी वहीं
0:45
भानु खोटे गंभीर रूप से घायल हो गया था
0:48
पुलिस ने पूरे मामले पर करीब 12 आरोपियों
0:51
को गिरफ्तार किया था मामले की विवेचना
0:53
तत्कालीन थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश
0:56
मिश्रा और सहायक उपनिरीक्षक संत राम
0:59
सिन्हा द्वा किया जा रहा था इन्होंने पूरे
1:01
मामले की बारीकी से जांच करते हुए घटना के
1:05
संपूर्ण साक्ष्य इकट्ठा कर आरोपियों को
1:07
सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम किया